(www.arya-tv.com)यह साल 2017 के शुरुआत की बात है जब कंगना रनौत, करण जौहर के चैट शो पर आई थीं। वह सैफ अली खान के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘रंगून’ के प्रमोशन के लिए आई थीं। इस दौरान कंगना ने करण जौहर के शो पर नेपोटिज्म और बॉलीवुड माफिया को लेकर कॉमेंट किया था। तभी से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म पर बहस छिड़ी है। सोशल मीडिया पर यह हॉट टॉपिक बना हुआ है।
न्यू इंडियन एक्सप्रेस से बात में सैफ अली खान ने उसी किस्से के बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे बिलकुल आइडिया नहीं था कि कंगना रनौत वहां क्या कहने वाली हैं। कॉफी विद करण के चैट शो पर जब कंगना रनौत ने ऐसा कॉमेंट किया तो मुझे शॉक लगा। मुझे लगा कि अगर आप शो में आए हो और आपका एक एजेंडा है, जिसमें आप यह सोचकर आए हो कि आपको होस्ट को नीचा दिखाना है, मेरा दिमाग ऐसे में काम नहीं करता। न ही मुझे समझ में आता। तो मुझे काफी शॉक लगा। लेकिन मुझे इन चीजों से कोई लेना-देना नहीं। मैं उस समय अपने आपको बस दोनों के बीच पा रहा था, हंसते हुए सैफ बोले। हां, शायद मैं कुछ ऐसा करता तो उसके बारे में कई बार सोचता। ऐसे कॉमेंट नहीं करता।