(Arya News Lucknow)Kaushal
भोजपुरी सिनेमा की क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस रानी चटर्जी इन दिनों दीपक त्रिपाठी की भोजपुरी फिल्म ‘जीरो बनल हीरो’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश के आगरा में कर रही हैं. शूटिंग के दौरान गर्मी की वजह से वे बीमार भी हो गई थीं, लेकिन रानी चटर्जी ने अब अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर ऐसा वीडियो डाल दिया है जिसमें उनके फैन्स को सोच में डाल दिया है .
रानी मुखर्जी ने इस वीडियो के कैप्शन में प्यार में धोखे की बात कही है, और ‘सत्ते पे सत्ता’ फिल्म का गाना ‘प्यार हमें किस मोड़…’बैकग्राउंड में बज रहा है. इस वीडियो में रानी चटर्जी अपनी एक दोस्त के साथ दिखयी दे रही हैं, और रानी चटर्जी इस वीडियो में काफी इमोशनल दिख रही हैं. बेशक अभी तक इस बात का तो खुलासा नहीं हो सका है कि रानी चटर्जी को प्यार में धोका किसने दिया है, लेकिन उनका इमोशनल चेहरा और उदासी काफी कुछ कह जाती है. रानी चटर्जी की ‘जीरो बनल हीरो’ की शूटिंग काफी जोर शोर से कर रही हैं, और अपने फैन्स को सरप्राइज करने के लिए हमेशा ही तैयार रहती हैं.
वहीं बात करे फिल्म ‘जीरो बनल हीरो’ के निर्माता सत्येंद्र शुक्ला और चंद्रकांत शुक्ला हैं. निर्देशक दीपक त्रिपाठी हैं. फिल्म में रजनीकांत के अलावा संजय पांडेय,आदित्य मोहन,भावना सिंह चौहान ,अनूप अरोरा ,समर्थ चतुर्वेदी ,सोनू पांडेय ,नगीन वाडिल ,बी.आर.शाहु ,ग्लोरी मोहता ,सुधाकर मिश्रा,शुशील कुमार आदि मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म के संगीतकार धनंजय मिश्रा हैं. गीतकार प्यारे लाल और आजाद सिंह है.