(Arya News Lucknow) Kaushal
जहा एक ओर बॉलीवुड में बायोपिक का परचालन बढ़ता जा रहा है वहीं अभिनेता संजय दत्त की जिंदगी पर बनी फिल्म संजू भले ही लोगो की तारीफ बटोर रही है लेकिन उनकी इस फिल्म को लेकर बड़ी बेटी त्रिशला शायद खुश नहीं है. ऐसा कयास इसलिए लगाया जा रहा हैं कि इस फिल्म में त्रिशला और उनकी मां रिचा शर्मा का कहीं भी जिक्र नहीं किया गया है. संजय दत्त की पहली बीबी रिचा की मौत कैंसर से हुई थी लेकिन इस फिल्म में ऐसा कुछ नहीं बताया गया है. हालाकि संजय दत्त की लाइफ में त्रिशला की मां रिचा शर्मा की खास जगह है।
बात अगर फिल्म संजू की करे तो कई दर्शको ने फिल्म देखकर जहां कई दर्शकों ने सोशल मीडिया पर तारीफों के पुल बांधे है वहीं त्रिशला ने इस फिल्म को लेकर अब तक सोशल साइट पर कुछ भी नहीं कहा है. हलाकि त्रिशला की अपने पिता संजय दत्त से अच्छी बॉन्डिंग है और कई मौकों पर वह इसे सोशल मीडिया पर जाहिर भी कर चुकी है. लेकिन त्रिशला ने फिल्म पर अभी तक चुप्पी साध रखी है.इस फिल्म में संजय दत्त का रोल रणबीर कपूर ने निभाया है तथा इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर अपना सिका बरकरार रखा है। दूसरी ओर त्रिशला ने इस फिल्म को लेकर अब तक कुछ भी पोस्ट नहीं .