राहुल तिवारी
लखनऊ। शनिवार को लखनऊ के तेज तर्रार पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे की लखनऊ के स्मार्ट सिटी की मीटिंग के दौरान अचानक तबियत बिगड़ गई। वे बेहोश हो गए जिसके चलते आनन फानन में उन्हें उपचार के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया।
लगभग दो घंटे प्राथमिक उपचार चलने के बाद डाक्टरों ने उन्हें छुट्टी दे दी। डाक्टरों का कहना है कि श्री पांडे का ब्लेड प्रेसर और शुगर लेवल कम होने से उनकी तबियत बिगड़ी थी हालांकि अब उनकी तबियत में सुधार है जिसके चलते पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे को छुट्टी दे दी गई है साथ ही डाक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।