सेना के ट्रक से बाइक की टक्कर, दो घायल

Lucknow

बन्थरा, लखनऊ। इलाके में गुरुवार की सुबह सेना के ट्रक से एक बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक और साथ मौजूद उसका साढ़ू घायल हो गए । गंभीर रूप से घायल युवक की मौके पर ही मौत हो गई  जबकि उसके साढ़ू को  इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया । वहीं पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है ।

अकबरपुर कानपुर निवासी रामजी लोध गुरुवार की सुबह उन्नाव जिले के सोहरामऊ थाना क्षेत्र के सहारावा गांव में रहने वाले अपने साडू प्रेमचंद्र लोधी के साथ मोटरसाइकिल से लखनऊ की ओर जा रहा था। इसी बीच बन्थरा थाना क्षेत्र के कटिबगिया कस्बे में आगे जा रहे सेना के ट्रक से उनकी बाइक टकरा गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक सवार युवक उक्त ट्रक का ओवरटेक कर रहे थे। घटना में राम जी और उसका कारू प्रेमचंद दोनों घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल रामजी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रेमचंद को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस के मुताबिक सेना का ट्रक कौन चला रहा था इसकी जानकारी अभी नहीं हो सकी है।