बॉलीवुड इंडस्ट्री में हो रही है फेक कास्टिंग, अक्षय कुमार ने उठाई आवाज

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक ओर नेपोटिज्म को लेकर जंग छिड़ी है तो दूसरी ओर एक्टर्स और कास्टिंग एजेंट्स के बीच फेक कास्टिंग को लेकर मुद्दा उठा है। हाल ही में 12 जून को डायरेक्टर शशांक खेतान ने एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी थी कि उनकी अगली फिल्म मिस्टर लेले के लिए कई फेक कास्टिंग कॉल्स किए जा रहे हैं। उनका कहना था कि वे लोग खुद को धर्मा प्रोडक्शन से जुड़ा बता रहे हैं। साथ ही फिल्म की कास्टिंग के नाम पर एक्टर्स को परेशान कर रहे हैं।

अब एक्टर अक्षय कुमार और सलमान खान ने भी लोगों को जागरूक करते हुए इसपर पोस्ट शेयर की है। उन्होंने बोला है फिल्म में काम करने के नाम पर कई लोग फेक कास्टिंग कर रहे हैं। सभी को इससे सावधान रहने की जरूरत है। खासकर इस समय जब लोगों के पास काम नहीं है और इंडस्ट्री ठप पड़ी है।