लखनऊ: घर-घर से कूड़ा उठाने का है काम, चाइनीज कंपनी ईको ग्रीन को बैन करने की मांग

Lucknow

(www.arya-tv.com नगर निगम पार्षदों ने कूड़ा निस्तारण करने वाली कंपनी ईको ग्रीन को बैन करने की मांग तेज कर दी है। इसके लिए पार्षदों ने मेयर और नगर आयुक्त को पत्र लिखा है। उनकी दलील है कि ईको ग्रीन चीनी कंपनी है और काम भी ठीक से नहीं करती है। ऐसे में इसको हर महीने नगर निगम की तरफ से करीब तीन करोड़ रुपये का भुगतान किया जाता है।
बीजेपी पार्षद संतोष राय, राम नरेश रावत, मुकेश सिंह मोंटी, कांग्रेस की अमिता सिंह, अमित चौधरी, गिरीश मिश्रा, सपा से मो. सलीम, राज कुमार सिंह ‘राजा’, शैलेंद्र सिंह बल्लू, मोनू कनौजिया समेत कई पार्षदों का कहना है कि एक तरफ चीन हमारे जवानों को धोखे से मार रहा है और दूसरी तरफ नगर निगम एक चीनी कंपनी को पैसा दे रहा है, जो भारतीयों के साथ धोखा है।

इसका अनुबंध खत्म होना चाहिए। पार्षदों ने इसको लेकर सदन और कार्यकारिणी में अपना पक्ष रखने की बात कही है।ईको ग्रीन के काम पर पहले भी सवाल उठते रहे हैं। यहां तक की सदन ने उसका भुगतान तक रोक दिया था। हालांकि बाद में कंपनी ने रसूख का इस्तेमाल करते हुए भुगतान शासन से फाइनल करवा लिया था। उसके बाद भुगतान शासन से होने की बात हुई है। इसमें पैसा नगर निगम का ही होगा। बस अंतर यह था कि भुगतान की राशि को काटकर बाकी पैसा शासन से नगर निगम को मिलना है।