कोविड-19 की रोकथाम में योग हॉलिस्टिक हेल्थ पर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन

# ## Lucknow
  • कोविड-19 की रोकथाम में योग हॉलिस्टिक हेल्थ पर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन

(www.arya-tv.com)अयोध्या।छठे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इंस्टिट्यूट ऑफ योगिक साइंस विभाग, डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या द्वारा दो दिवसीय वर्चुअल इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का सफल आयोजन किया गया। कान्फ्रेंस का विधिवत उद्घाटन डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. मनोज दीक्षित जी द्वारा किया गया। कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से वर्तमान में कोरोना महामारी में योग व समग्र स्वास्थ्य का योगदान पर चर्चा हुई। इस अवसर पर अनेक देशों के वक्ताओं ने वर्चुअल कान्फ्रेंस के माध्यम से अपना विषय प्रस्तुत किया।

  • कोरोना महामारी में योग, समग्र स्वास्थ्य की भूमिका पर अपना संबोधन किया

कान्फ्रेंस का संचालन इंस्टिट्यूट ऑफ योगिक साइंस के मुख्य समन्वयक प्रोफेसर डॉ. एस.एस. मिश्रा व उनकी टीम द्वारा किया गया। इंटरनेशनल नेचरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव डॉ. विनोद कश्यप व इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय संरक्षक तथा आयुष मंत्रालय भारत सरकार में स्टैंडिंग फाइनेंस कमेटी व केंद्रीय योग प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में गवर्निंग बॉडी के सदस्य डॉक्टर एन.के. तनेजा ने कोरोना महामारी में योग, समग्र स्वास्थ्य की भूमिका पर अपना संबोधन किया। डॉक्टर एन.के. तनेजा ने बताया कि योग के साथ-साथ प्राणायाम,आहार व ध्यान के द्वारा कोराना जैसी महामारी पर काबू पाया जा सकता है।

  • विटामिन-सी, प्राकृतिक आहार, धूप तथा आयुष काढ़ा एवं अग्निहोत्र का सही उपयोग करके कोविड-19 के रोगियों को लाभ

कान्फ्रेंस के वक्ता व सत्र चेयरपर्सन डॉ. विनोद कश्यप ने वर्तमान परिस्थितियों में कोविड-19 की वैश्विक स्थिति तथा डब्ल्यूएचओ द्वारा बताए गए आंकड़ों के आधार पर अमेरिका ब्राज़ील, ब्रिटेन, फ्रांस, भारत में रोगियों की स्थिति का आकलन करते हुए बताया कि आहार व सकारात्मक विचार, प्राणायाम द्वारा बीमारी पर काबू पाने की महत्वपूर्ण जानकारी दी,उन्होंने कहा कि प्रचुर मात्रा में विटामिन-सी, प्राकृतिक आहार, धूप तथा आयुष काढ़ा एवं अग्निहोत्र का सही उपयोग करके कोविड-19 के रोगियों को लाभान्वित किया जा सकता है इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन के उत्तर भारत के क्षेत्रीय संयोजक डॉ. आर. के. राणा ने बताया कि इंटरनेशनल वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के इस सत्र में देश विदेश के लगभग 28000 लोगों ने देखा। इस सत्र का संचालन प्रोफेसर डॉ. एस.एस. मिश्रा ने किया।