कानपुर : टेली कम्युनिकेशन कंपनी के डायरेक्टर का अपहरण, 15 लाख फिरौती पर छूटे

UP

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के कानपुर में बुलेरो सवार बदमाशों ने रतनलालनगर स्थित टेली कम्युनिकेशन कंपनी ऑफिस से डायरेक्टर और तीन कर्मचारियों का अपहरण कर लिया। रातभर ड्योढ़ी घाट के पास जंगलों में रखा। 15 लाख रुपए फिरौती मिलने पर हाइवे किनारे एक इंजीनियरिंग कॉलेज पर छोड़कर भाग गए। पुलिस ने देर रात चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से फिरौती के 11 लाख रुपए, पांच मोबाइल, चार लैपटॉप बरामद कर लिया है।

बाबूपुरवा स्थित कॉलोनी निवासी अनुराग शुक्ला रतनलालनगर स्थित टेली कम्युनिकेशन कंपनी के डायरेक्टर हैं। शुक्रवार रात ऑफिस में उनके साथ कर्मचारी बर्रा के लव कुमार, उन्नाव के शुक्लागंज के हर्षित और कन्नौज के शेखर काम पर थे। रात करीब साढ़े दस बजे ऑफिस में मुंह में गमछा बांधे पांच बदमाश घुस आए। सभी के हाथ में पिस्टल थी। अनुराग समेत कर्मचारियों की कनपटी पर पिस्टल लगाकर मेज और अलमारी की तलाशी ली। पूरा ऑफिस खंगालने पर बदमाशों को मात्र 15-20 हजार रुपए मिले।

बदमाशों ने अनुराग समेत कर्मचारियों को पिस्टल लगाकर अपनी बोलेरो में बैठा लिया। पहले पनकी की ओर ले गए। यहां से ड्योढ़ी घाट के सुनसान जंगल में ले गए और मारा पीटा। अनुराग से घर पर फोन कराकर 15 लाख रुपए मांगे। परिवार ने रात में ही 15 लाख रुपए का इंतजाम किया। फिरौती की रकम लेकर परिवार के लोग कार से महाराजपुर के एक ढाबे के पास पहुंचे। कार पहुंचने के 15 मिनट बाद एक बाइक सवार पहुंचा। बदमाशों का फोन आने पर बाइक सवार को फिरौती की रकम दी। बाइक सवार ने फिरौती रकम के साथ परिवार के कार की चाबी भी ले ली।

तड़के करीब 3:30 बजे के बाद लव, हर्षित, शेखर और सबसे बाद में अनुराग को एक-एक किलोमीटर की दूरी पर छोड़ते हुए इलाहाबाद की ओर निकल गए। शनिवार सुबह गोविंदनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता ने बताया कि मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर फिरौती के 11 लाख रुपए, ऑफिस से लूटे गए चार लैपटॉप और पांच मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए हैं। अपहरणकर्ता के अन्य साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।