चीन के औद्योगिक पार्क में हुआ बड़ा विस्फोट

International
(Arya News Lucknow)Vivek Sahu
विस्फोट का नाम सुनते ही मन में हलचल सी हो जाती है एक विस्फोट में हजारो तथा लाखो की जान चली जाती है .गुरुवार को  चीन के सिचुआन प्रांत में एक औद्योगिक पार्क में हुए विस्फोट में 19 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 घायल हो गए. प्रांतीय कार्यसुरक्षा प्रशासन के मुताबिक, यह विस्फोट शाम में  लगभग 6.30 बजे जियांगान काउंटी के एक औद्योगिक पार्क में हेंगडा कंपनी के रासायनिक संयंत्र में हुआ. अभी भी मामले की जाच चल रही है की यह विस्फोट कैसे हुआ तथा इस काम को अंजाम देने में किसका हाथ था .

काउंटी प्रशासन का कहना है कि शुक्रवार सुबह आग पर काबू पाया गया. घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है. आपको बता दें कि चीन में कार्य सुरक्षा मानकों की स्थिति में सुधार के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं लेकिन चीन में जानलेवा औद्योगिक हादसे अब भी आम बात हैं.