भारत ने किस देश के अंदर रच दिया इतिहास

International

(Arya Tv Lucknow) shivam

जहाँ भारत ने क्रिकेट में इंग्लैंड को उसी के घर में शिखस्त दी, वही भारत की बहादुर बेटी ने आईएएएफ में भारत को दिया गोल्ड

 भारत के असम में रहने वाली 18 वर्षीय एथलीट हिमा दास का नाम सबसे ऊपर ट्रेंड कर रहा था. वो इसलिए क्योंकि चंद मिनट पहले ही उन्होंने फिनलैंड के टैम्पेयर शहर में इतिहास रच दिया था. और भारत का शिर गर्व से उठादिया

हिमा ने आईएएएफ विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 400 मीटर दौड़ स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है

यह पहली बार है कि भारत को आईएएएफ की ट्रैक स्पर्धा में गोल्ड मेडल हासिल हुआ है. उनसे पहले भारत की कोई महिला खिलाड़ी जूनियर या सीनियर किसी भी स्तर पर विश्व चैम्पियनशिप में गोल्ड नहीं जीत सकी थी.

किस बेश ने पया गोल्ड,दिलवर, ब्रॉन्ज़ मेडल

हिमा ने यह दौड़ 51.46 सेकेंड में पूरी की. रोमानिया की एंड्रिया मिकलोस को सिल्वर और अमरीका की टेलर मैंसन को ब्रॉन्ज़ मेडल मिला.

दौड़ के 35वें सेकेंड तक हिमा शीर्ष तीन खिलाड़ियों में भी नहीं थीं, लेकिन बाद में उन्होंने रफ्तार पकड़ी और एक-एक खिलाडी को अपने पीछे छोड़ते रच दिया इतिहास.   .

स्पर्धा के बाद जब हिना ने गोल्ड मेडल लिया और सामने राष्ट्रगान बजा तो उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े.

लगातार शानदार प्रदर्शन

बुधवार को हुए सेमीफाइनल में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 52.10 सेकंड का समय निकालकर वो पहले स्थान पर रही थीं.

पहले दौर की हीट में भी 52.25 समय के साथ वो पहले स्थान पर रहीं.

एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने भी हिमा दास को उनकी कामयाबी के लिए बधाई दी है.