आर्य टीवी डेस्क। भारत और चीन के बीच झड़प में भारतीय जवानों की शहादत पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है पीएम मोदी खामोश क्यों है। पीएम सामने क्यों नहीं आ रहे हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चीन के मुद्दे पर एक बार फिर सियासत शुरू कर दी है । राहुल गांधी ने सवाल किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के मामले में चुप्पी क्यों साधे हुए हैं। राहुल गांधी ने कहा चीन ने भारतीय जमीन कैसे ले ली।
आपको बता दें कि सोमवार देर रात गलवां घाटी में चीन और भारतीय सेना के बीच हिंसक झड़प हुई है। इसमें एक भारतीय कर्नल समेत 20 भारतीय जवान शहीद हुए। बताया जा रहा कि चीन के भी 43 जवान हताहत हुए हैं।