अरविंद केजरीवाल को अस्पताल का दौरा करने से WHO ने नहीं रोका था

National

(www.arya-tv.com) दिल्ली को कोरोना से बचाने के लिए गृहमंत्री अमित शाह के एक्शन मोड में आने के बाद अब भाजपा केजरीवाल सरकार पर हमलावर है। गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को दिल्ली सरकार के एलएनजेपी अस्पताल का दौरा किया तो भाजपा के आईटी सेल हेड अमित मालवीय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल को आईसीएमआर या डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइंस ने अस्पतालों का दौरा करने से नहीं रोका था। लेकिन उन्होंने लॉकडाउन में अस्पतालों का दौरा नहीं किया।

अमित मालवीय ने गृहमंत्री अमित शाह के दौरे की तस्वीरों को ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला।

उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा, “लॉकडाउन के दौरान, अरविंद केजरीवाल ने किसी भी राहत शिविर, क्वारंटीन सेंटर, सामुदायिक रसोई घर और यहां तक कि दिल्ली सरकार के एलएनजेपी जैसे अस्पताल का दौरा नहीं किया। यह उनके कुप्रबंधन का सबूत है। क्या मुख्यमंत्री को परवाह है?”

वहीं दूसरे ट्वीट में अमित मालवीय ने कहा, “कोई भी आईसीएमआर या डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइंस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली सरकार की ओर से संचालित अस्पतालों का दौरा करने से नहीं रोका। विशेष रूप से तब, जब राज्य सरकार ने उन डॉक्टरों की सेलरी भी रोक दी थी, जो कोविड 19 मरीजों का उपचार कर रहे थे।”

गृहमंत्री अमित शाह पिछले दो दिनों से राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से जनता को बचाने से जुड़ीं तैयारियों की पड़ताल में लगे हैं। रविवार को उन्होंने जहां उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री केजरीवाल से मीटिंग की थी, वहीं आज दूसरे दिन सर्वदलीय बैठक करने के बाद वह दिल्ली सरकार के एलएनजेपी अस्पताल दौरा करने पहुंचे। वहां उन्होंने डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों से भेंट कर उनका उत्साह बढ़ाया। गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार के स्तर से सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।