हाउ पॉलिटिक्स इन महाराष्ट्र चेंज्ड फॉर एवर प्रकाशित : जीतेन्द्र दीक्षित

# ## Education
  • हाउ पॉलिटिक्स इन महाराष्ट्र चेंज्ड फॉर एवर प्रकाशित

(www.arya-tv.com)जून 2020। श्री जीतेन्द्र दीक्षित, 35 डेज: हाउ पॉलिटिक्स इन महाराष्ट्र चेंज्ड फॉर एवर”पुस्तक के लेखक हैं। यह पुस्तक वर्ष 2019 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा और प्रदेश में शिव-सेना-एनसीपी-कांग्रेस सरकार के गठन के बीच के 35 दिनों तक चले अत्यंकत नाटकीय राजनीतिक घटनाक्रमों पर से पर्दा उठाती है।

इसमें पाठकों के लिए, पूर्वोक्तब समयावधि के दौरान घटी घटनाओं, जिन्हें देखने के लिए देश भर के लोग टीवी से चिपके रहे, से लेकर 28 नवंबर, 2019 को उद्धव ठाकरे द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिये जाने तक के घटनाक्रमों का सिलसिलेवार ढंग से विश्लेषण है। संयोगवश, ऐसा पहली बार हुआ कि ठाकरे परिवार का कोई सदस्य किसी राजनीतिक पद पर आसीन हुआ।

इस पुस्तक में उन पैंतीस दिनों तक घटी एक-एक घटना का ब्यौरा है, जिसने बड़े-से-बड़े राजनीतिक पंडितों को चक्कर में डाल दिया। यह एक ऐसी कहानी है जो बताती है कि किस तरह से राजनीतिक दलों ने अप्रत्यातशित कदम उठाये और बेहद चौंकाने वाली चालें चली, जिनसे महाराष्ट्र में स्थिर सरकार बनने का रास्ता साफ हुआ।

यह सही मायने में एक ऐसा लेखा-जोखा है जिसमें यह बताया गया है कि किस तरह से राजनीतिक दलों ने दंग कर देने वाले कदम उठाये, दोस्त दुश्मन बने, दुश्मन दोस्त बने, आदर्शों की धज्जियां उड़ी और सत्ता के लोभ ने सारी चीजों को धत्ता बता दिया। इन घटनाओं ने प्रदेश के सभी दलों और नेताओं के चेहरे को बेनकाब कर दिया और महाराष्ट्र की राजनीति को हमेशा के लिए बदल कर रख दिया।