पाकिस्तान में CISF के दो भारतीय अधिकारी लापता, भारत ने की फॉर्मल कम्प्लेन

# ## International

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में दो भारतीय अधिकारी लापता हो गए हैं। भारत ने पाकिस्तान के सामने ये मुद्दा उठाया है। सीआईएसएफ के दोनों अधिकारी थे। ड्राइवर समेत गाड़ी भी लापता हो गई है। इस्लामाबाद में सुबह से दोनों अधिकारी लापता हैंं।

इंडियन हाई कमीशन में दोनों तैनात थे। भारतीय उच्च आयोग ने पाकिस्तान को फटकार लगाई है। भारत ने कहा है कि 3 घंटे से उनसे बात नहीं हो पाई है। जल्दी उनसे बात कराई जाए। दोनों बाहर किसी सरकारी काम से गए थे। भारत ने पाकिस्तान पर फॉर्मल कम्प्लेन कर दी है।

आपको बता दें कि पिछले एक महीने में बंगाल से विशाखपत्तनम से पाकिस्तान के जासूसों को रंगे हांथ पकड़ा जा चुका है। इससे पाकिस्तान बौखलाया है। हालांकि दोनों दशों के बीच जेनेवा कन्वेंशन है। बावजूद इसके पाकिस्तान लगातार इसका उल्लंघन करता रहा है। कुलभूषण यादव वाले मामले में भी पाकिस्तान ने मुंह की खाई थी। अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट ने पाकिस्तान को फटकार लगाते हुए कहा था कि आपके वहां कोई पारदर्शिता नहीं है।