(www.arya-tv.com) अभिनेत्री कृतिका देसाई तकरीबन 3 सालों बाद कमबैक करने वाली हैं। जल्द ही वे एकता कपूर की आगामी वेब सीरीज ‘बेबाकी’ में कुशल टंडन की मां का किरदार निभाती हुई दिखेंगी। वे इंडियन वेब सीरीज के मुकाबले इंटरनेशनल सीरीज ज्यादा देखना पसंद करती हैं हालांकि जब ‘बेबाकी’ में शूट करने का मौका मिला तो उनका अनुभव काफी शानदार रहा।
रील लाइफ से बेहद अलग है रियल लाइफ
कृतिका बताती हैं, “जब ये सीरीज साइन की थी तब सोचा नहीं था कि ये इतने बड़े स्तर पर बनाई जाएगी। जिस कैनवास पर ये सीरीज बनाई जा रही हैं वो काफी बड़ा हैं जिसे देखकर मैं आश्चर्य हो गई थी। मैं इसमें कुशल की मां का किरदार निभा रही हूं जोकि एक अमीर खानदान से आती हैं। सीरीज में उसका पति उसे धोखा देता हैं जिसके बाद वो पूरी तरह से धार्मिक हो गई हैं। रियल लाइफ में मैं अपने किरदार से बिल्कुल मेल नहीं खाती हूं, सिवाय ये कि अगर मुझे कोई चीज ना मिले तो मैं उसके पीछे दौड़ती नहीं और किसी तरह के शर्मिंदगी भरे हालात खड़ा नहीं करती। बस उस सिचुएशन से निकल जाती हूं।”
इंडियन के मुकाबले इंटरनेशनल सीरीज देखना पसंद है
मैं वेब सीरीज देखती हूं लेकिन इंडियन के मुकाबले इंटरनेशनल सीरीज देखना ज्यादा पसंद करती हूं। मैंने इंडियन सीरीज इतनी देखी नहीं हैं। हालांकि जैसे मैंने कहा कि एकता की इस सीरीज को शूट करने का एक अलग ही अनुभव रहा हैं तो आगे चलकर जरूर कुछ देखूंगी।
बेटी आएशा के साथ शुरू किया वेब चैनल
लॉकडाउन में कृतिका और उनकी बेटी आएशा खान ने मिलकर अपना एक वेब चैनल शुरू किया है। इसमें वो अलग-अलग संस्कृति की कहानियां लोगों तक पहुंचाती हैं। स्क्रिप्ट लिखने से लेकर स्टोरी एडिटिंग तक, दोनों मां-बेटी मिलकर इसपर काम करती हैं। कृतिका की मानें तो इस तरह का काम उन्हें परेशानी और किसी भी तरह के सदमे से दूर रखती हैं।