साप्ताहिक ऑनलाइन कवि सम्मेलन आयोजित

Fashion/ Entertainment
  • साप्ताहिक ऑनलाइन कवि सम्मेलन आयोजित

(www.arya-tv.com)लखनऊ। काव्य सरिता ऑनलाइन मंच के तत्वाधान में विगत दिवस साप्ताहिक ऑनलाइन कवि सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें देश के विभिन्न शहरों से आमंत्रित नामी-गिरामी कवियों एवं कवयित्रियों ने समसामयिक विषयों पर सारगर्भित रचनाओं का पाठ किया।सर्वप्रथम कवयित्री अनिला गुप्ता जी गुना ने एक पैरोड़ी के माध्यम से भावपूर्ण सरस्वती वंदना प्रस्तुत की तत्पश्चात वसंत श्रीवास्तव शिवपुरी (मुक्तक),कवयित्री पूनम मुदगल पहाड़गढ़ (गीत), आचार्य कृष्ण मुरारी शास्त्री सवाई माधोपुर (भजन),कवयित्री सुदर्शन शर्मा दिल्ली (छंदमुक्त), संजय श्रीवास्तव प्रज्ञा जी गंजबासौदा (पावस गीत),कवयित्री निभा चैधरी आगरा (गजल) राजकुमार चैहान शिवपुरी (हास्य व्यंग्य),सतीश श्रीवास्तव करैरा (अतुकांत व्यंग्य), हरिबिलास कोठारी विजयपुर (पैरोड़ी),कवयित्री उर्वशी शर्मा शिवपुरी (शिव वंदना), रामचरण रुचिर ग्वालियर (दोहा),हेमंत जोशी नादान दिल्ली (श्रृंगार),कवयित्री मंजू बडोला ऋषिकेश (गीत) एवं हरीओम शरण शास्त्री जी श्योपुर(भक्ति रसिया) ने अपनी रचनाओं का पाठ किया।इस भव्य कवि सम्मेलन का सफल संचालन करते हुए लवकुश शुक्ल सीतापुर (उत्तर प्रदेश)ने अपनी कुछ चुनिंदा रचनाएं भी प्रस्तुत की।

अंत में एक गीत का गायन कर संस्था के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा सागर श्योपुर ने सभी आमंत्रित कविध्कवयित्रियों, श्रोताओं एवं पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम के दौरान अरुण कुमार हिंगवासिया झांसी, पंडित सुदामा शर्मा गुना, सतीश कुमार दीक्षित बैराड़, भारती शर्मा दिल्ली, सीता चौहान ग्वालियर, गरिमा गर्ग पंचकुला, सुधा चैधरी लखनऊ, मंच संयोजिका कविता गुप्ता काव्या लखनऊ, ओमप्रकाश राय दर्पण श्योपुर, आर०एल० साहू बेकस गुना, राकेश मिश्रा शिवपुरी,मधुर कुलश्रेष्ठ गुना,प्रेम शंकर शर्मा पाराशर शिवपुरी एवं मंच सलाहकार सूरजमल मंगल श्योपुर ने अपनी समसामयिक प्रतिक्रिया देकर सभी कविध्कवयित्रियों का मनोबल बढ़ाया।