विश्व जनसँख्या दिवस जनसंख्या पर बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

National

(Reporter- Sachin kumar)

(Arya-Tv webdesk lko)- जैसा की हम जानते है की जनसंख्या हमारे देश की एक बड़ी समस्या है दिन पर दिन बढ़ रही जनसँख्या से हमें ओर हमारे देश को अनेको समस्याओ का सामना करना पड़ता है ,इसी बात को बताने के लिए कल विश्व जनसँख्या दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनसंख्या का नियंत्रण करके ही समाज की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकता है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्तमान में जनसंख्या की वृद्धि एक बड़ी समस्या है । मुख्यमंत्री ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर ‘जागरूकता रैली’ को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा, ‘जनसंख्या वृद्धि जैसे महत्वपूर्ण विषय पर जनसामान्य को जागरूक किया जाना आवश्यक है।’ इस अवसर पर उन्होंने जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का भी शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘बढ़ती जनसंख्या के कारण समाज में एक असंतुलन की स्थिति पैदा हो गई है। इस असंतुलन को समाप्त करने के लिए समाज के सभी वर्गों की सहभागिता जरूरी है। आम लोगों को बेहतर शिक्षा, चिकित्सा, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ वातावरण, अच्छी सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए जनसंख्या नियंत्रण जरूरी है। उन्होंने कहा कि कुपोषण मुक्त समाज की स्थापना के लिए आवश्यक है कि जागरूकता कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए गोष्ठियों का आयोजन किया जाए।

कार्यक्रम के अन्त में मुख्यमंत्री ने हस्ताक्षर अभियान की भी शुरुआत की जिस पर लोगों ने हस्ताक्षर कर प्रदेशवासियों को स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन उपलब्ध कराने का संकल्प लिया।हमें भीं जनसख्या नियंत्रण के बारे में सोचना चाहिए जिससे हमारा देश प्रगति की राह पर चल पड़े ,सिर्फ एक दिन ही नही हर दिन हमें इस बारे में सोचना चाहिये जिससे न सिर्फ हमारा फायद होगा बल्कि हमारे देश को भी आगे बढ़ने से कोई नही रोक सकता.