लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 536 नए मरीज मिले हैं। अब यूपी में 12,616 एक्टिव केस हो चुके हैं। वहीं डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 7609 हो चुकी है। वहीं कुल मौतेँ 365 हो चुकी हैं।
वहीं एक दिन पहले की बात करें तो यूपी में 480 केस मिले थे। प्रदेश के 75 जिलों में #Trunat मशीन लग गई जिसके बाद 15000 से ज्यादा यूपी में टेस्ट हुए।
पूरे भारत की बात करें तो 2,97,535 केस सामने आ चुके हैं। वहीं 8498 लोगों की मौत हो चुकी है।