ऑनर 8S (2020) स्मार्टफोन लॉन्च, 13MP का सिंगल रियर कैमरा दिया; कीमत 10 हजार से कम

Technology

(www.arya-tv.com)  चीनी स्मार्टफोन कंपनी ऑनर ने भारतीय बाजार में अपना नया हैंडसेट Honor 8S (2020) लॉन्च किया है। इस फोन को नेवी ब्लू कलर में सिंगल रियर कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है। ये पिछले साल लॉन्च किए गए हैंडसेट का अपग्रेड वर्जन है। फोन में 3GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया है।

ऑनर 8S को अभी ब्रिटेन में लॉन्च किया गया है, जिसक कीमत करीब 9,600 रुपए तय की गई है। ऑनर 8S (2019) को सबसे पहले रूस में लॉन्च किया गया था। जिसमें 2GB रैम औप 32GB स्टोरेज दिया था। वहीं, इसकी कीमत 8,900 रुपए थी।

ऑनर 8S (2020) का स्पेसिफिकेशन्स

ऑनर 8S (2020) में 5.71 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजॉलूशन 720×1520 पिक्सल है। इसमें मीडियाटेक क्वाड-कोर हीलियो A22 प्रोसेसर के साथ 3GB रैम दी है। फोन में 64GB का स्टोरेज दिया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग बेस्ड EMUI 9.0 पर काम करता है।

फोन में 13 मेगापिक्सल सिंगल रियर कैमरा है, जिसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया है, जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। फोन में 3020mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, वाईफाई जैसे ऑप्शन दिए हैं।