(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके सरकारी आवास पर ‘मुख्यमंत्री डिस्ट्रेस रिलीफ फण्ड’ हेतु ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा एवं ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने 10 लाख 50 हजार रुपये का चेक सौंपा। यह धनराशि उ0प्र0 पावर कारपोरेशन की पुलिस सतर्कता इकाई के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा स्वेच्छा से ‘मुख्यमंत्री डिस्ट्रेस रिलीफ फण्ड’ हेतु एकत्र की गयी। इस अवसर पर प्रमुख सचिव ऊर्जा अरविन्द कुमार, डी0जी0पी0 पावर काॅरपोरेशन कमल सक्सेना एवं डी0आई0जी0 पावर काॅरपोरेशन सुश्री साधना गोस्वामी उपस्थित थीं।
