पुलिस बूथ से 200 मीटर की दूरी पर चोरी, स्कूल संचालक के मकान से 20 लाख उड़ाए

Lucknow

सरोजनीनगर। सरोजनीनगर में बेखौफ चोरों ने पुलिस बूथ से चंद कदमों की दूरी पर सोमवार रात एक स्कूल संचालक के मकान के ताले तोड़कर करीब 20 लाख रुपए की चोरी कर डाली। लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लग सकी। जानकारी होने के बाद स्कूल संचालक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुँची पुलिस घटना स्थल की छानबीन कर वापस लौट गई। फिलहाल मंगलवार देर शाम तक मामले की रिपोर्ट नहीं दर्ज हो सकी थी।

कानपुर में खुद का निजी स्कूल संचालित करने वाले श्याम सिंह यादव का मकान यहां सरोजनीनगर में चिल्लावां बाजार के पास कानपुर रोड किनारे स्थित पुलिस बूथ से करीब 200 मीटर दूर आजाद नगर में है। जहां वे अधिकतर परिवार सहित रहते हैं। बताते हैं कि बीती 23 मार्च को श्याम सिंह स्कूल की देखरेख के लिए घर से परिवार सहित कानपुर गए थे, लेकिन लॉक डाउन हो जाने के कारण वह वहाँ से वापस नहीं लौट सके।

बताया जाता है कि उनके घर पर ना रहने के कारण घर से कुछ दूरी पर रहने वाली श्याम सिंह की बहन शांति रोज की तरह मंगलवार सुबह जब बाउंड्री वॉल के अंदर लगे पेड़ों में पानी डालने पहुंची, तो श्याम सिंह के ताला लगे गेट की कुंडी कटी होने के साथ ही घर के अंदर दूसरी मंजिल पर तीनों कमरों के दरवाजों की भी कुंडी कटी मिली। यह नजारा देख उसके होश उड़ गए। उसने आनन-फानन मोहल्ले में ही रहने वाले अपने परिवार के अन्य लोगों के अलावा श्याम सिंह को मामले से अवगत कराया।

सूचना पाकर श्याम सिंह जब घर पहुंचे तो घर के अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। तीनों कमरे के दरवाजों की कुंडी कटी होने के साथ ही अंदर रखी अलमारी, लॉकर, संदूक और लोहे के दीवान के अंदर रखा सारा सामान बिखरा पड़ा मिला। श्याम सिंह की माने तो छानबीन करने पर पता चला कि संदूक, अलमारी अटैची और दीवान में रखे करीब 20 लाख रुपए कीमत के गहने और 5 हजार रुपये की नकदी गायब मिली। बाद में आनन-फानन इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस मौके का जायजा लेने के सिवा कुछ ना कर सकी।

हालाकि इस घटना को लेकर मोहल्ले के लोग काफी नाराज हैं। उनका कहना है कि चंद कदमों पर पुलिस बूथ होने के बावजूद यहां पुलिस गश्त नहीं होती, बल्कि पुलिस ज्यादातर गश्त के बजाय वाहनों की चेकिंग के नाम पर वसूली में ही मस्त रहती है। यही वजह है कि चोर आराम से घटना को अंजाम देकर चले गए।