देशभर में अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2 लाख पहुंचने वाला है। पिछले 24 घंटे में 8171 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 204 लोगों की मौत हो गई है। इस तरह पूरे देश में मौत का आंकड़ा बढ़कर 530 हो गया है। पिछले 24 घंटे में 8171 नए केस सामने आ चुके हैं।
देश में कोरोना के मरीज 1,98,706 हो गए हैं। देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 48.07 है। महाराष्ट्र की बात करें तो 70013 मामले में आ चुके हैं वहीं 2362 लोगों की मौत हुई है। वहीं गुजरात में कोरोना के 17200 मामले आए वहीं 1063 लोगों की मौत हुई।