अशोक कुमार पत्रकार हरदोई
हरदोई: आजकल प्यार के सिर्फ तीन मायने पहला – लव, दूसरा – सेक्स, और तीसरा धोखा। यह आजकल का ट्रेंड है। आजकल के युथ डिजिटल युग मे प्यार के मतलब को भी डिजिटल कर दिया है बस मौज औए मस्ती फिर टाटा हम आप को नही जानते। अगर देखा जाए तो आजकल हज़ारों मामले हर रोज लव सेक्स और धोखा के सामने आते कुछ चुप चॉप घर मे बैठ जाते और कुछ मामले पुलिस थाने तक पहुच जाते है।
हरदोई की कोतवाली शाहाबाद के अंतर्गत मोहल्ला खेड़ा बीवी जई का सामने आया है जहां एक युवती अपने ही रिश्तेदारी के युवक से दिल लगा बैठी। मोहब्बत ऐसी की जीने मारने के वादों के साथ दो जिस्म एक जान हो गए।दोनों परिवारों से बेखबर मोहब्बत परवान पर थी शादी का वादा भी था। प्यार में डूबी युवती ने जब युवक से शादी करने की बात कही तो युवक ने कही को अन सुनी करने लगा। युवती ने बार बार शादी करने के लिए युवक से कहा लेकिन युवक राजी नही हुआ। आखिरकार थक हार कर पीड़ित युवती ने कोतवाली शाहाबाद में आप बीती की लिखित शिकायत की जिसमे शादी के नाम पर शोषण करने का आरोप लगाया।
युवक जंगलिया मोहल्ले का रहेने वाला है और युवती का रिश्तेदार भी है। कोतवाल महेश चंद्र पांडे की सूज भुज ने दोनों लोगो के वार्डो के मेम्बरों का सहारा लेते हुए मामले को सुलझया। धोखा देने वाले युवक ने तो शादी करने से मना कर दिया लेकिन पुलिस के दवाब और घरवालों की बदनामी और मुकदमेबाजी से बचने के लिए युवक के छोटे भाई ने युवती का हाथ थामने की सहमति दी और प्यार में धोखा खाई युवती का हमसफर बन ने के लिए तैयार हुआ। आप सी सहमति के बाद लिखित रूप में शर्तो के साथ सुलह नामा दिया गया। निर्धारित समय पर दोनों की रीति रिवाज के साथ शादी करा दी जाएगी।