(Arya Tv lucknow): Praveen
सर्व शिक्षा अभियान, नि:शुल्क शिक्षा, पढ़ेगा इण्डिया बढेगा इंडिया, ऐसे न जाने कितने सरकारी स्लोगन है जो सुनने मात्र के लिए ही है जमीनी हकीकत कुछ और ही होती है.
भारत देश में 6 से 14 वर्ष के हर बच्चे को नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षा आधिकार अधिनियम 2009 बनाया गया है। यह पूरे देश में अप्रैल 2010 से लागू किया गया है।…
हमारे देश में ऐसा सवंधानिक अधिकार होते हुए भी 59 बच्चियां को 40 ड्रिग्री तापमान में भूखी-प्यासी 5 घंटे तक इस लिए एक स्कूल ने कैद में रखा क्यूंकि उनकी फीस जमा नही थी
घटना राजधानी दिल्ली के बल्लिरमन स्थित राबिया गर्ल्स पब्लिक स्कूल की है जहां पर फीस जमा नहीं करने की वजह से 59 बच्चियों को 5 घंटों बेसमेंट में बंधक बनाकर रखा गया।
बच्चो के परिवार वाले इस बात से हैरान हैं कि महज फीस न चुकाने पर तहखाने (बेसमेंट) में बंधक बनाकर 59 बच्चियां 5 घंटे तक कैद रखी गईं। 40 ड्रिग्री तापमान में भूखी-प्यासी बच्चियां दोपहर होने का इंतजार कर रही थीं, ताकि जल्दी से उनके माता पिता आकर ले जाएं।
जब बच्चे अपने पैरंट्स को देखते ही बुरी तरह से रो पड़े अपने पाल्य की यह हालत देखा अभिवावकों से भी रहा नही गया उनकी आंखे भी नम थी.
परिजनों ने यह आरोप लगया है कि बेसमेंट में रूम के बाहर की कुंडी लगी हुई थी। जब बच्चियों को लेने स्कूल पहुंचे तो स्टाफ भी संतुष्टि भरा जवाब नहीं दे सका। बच्चियों का गर्मियों में भूख-प्यास से बुरा हाल था।
अपने बच्चों की हालत देखकर परिजन भी बिफर गए। स्कूल के बाहर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने जूवेनाइल जस्टिस ऐक्ट की धारा 75 के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
“आईपीसी की धारा 342 के तहत स्कूल के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई है और हौज काजी पुलिस स्टेशन में किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम के 75 तहत आगे की जांच चल रही है.’