(Arya Tv Lucknow):Kaushal
यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने गैर मान्यता प्राप्त स्कूल को लेकर सख्त निर्देश दिए थे कि 45 दिन में गैर मान्यता प्राप्त स्कूल बंद कर दिए जाएं. हालाकि उन्नाव प्रशासन की नाकामी कहें या फिर शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों की मिलीभगत।
जिसके चलते शैक्षिक सत्र की नई पारी शुरू होते ही अवैध रूप से संचालित गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालकों ने अपने पंख फैलाने फिर शुरू कर दिए .उन्नाव गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय धड़ल्ले से संचालित व अमान्य कक्षाएं बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए धड़ल्ले से एडमिशन कर रहे है.
शुक्लागंज सिकंदरपुर सरोसी हाजीपुर शंकरपुर सराय त्रिभुवन खेड़ा आजाद नगर रेवतपुर सनी सराय,समेत कटरी क्षेत्र में फिर गैर मान्यता प्राप्त अवैध स्कूलों का संचालन शुरू हो गया है।इसी तरह राजधानी में न जाने और कितने जिले है जहां गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षा का कोरक धंदा चल रहा है
और एक और जहां सीएम योगी आदित्यनाथ शिक्षा माफिया को लेकर काफी सख्त है लेकिन इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिला. गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद कराने की सरकार की पहली प्राथमिकता जवाब दे गई।