Arya TV -Latest News in Hindi|Latest News Lucknow in Hindi|Lucknow online hindi news| live hindi news| लखनऊ न्यूज़|, लाइव हिंदी समाचार, हिन्दी समाचार, लखनऊ न्यूज़ हिंदी, हिंदी लखनऊ न्यू अक्षय ने मुंबई पुलिस को दिए 1000 रिस्ट बैंड, जिसकी खासियत जानकर आप रह जाएंगे दंग – Arya TV
Sunday, September 28, 2025

अक्षय ने मुंबई पुलिस को दिए 1000 रिस्ट बैंड, जिसकी खासियत जानकर आप रह जाएंगे दंग

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार ने मुंबई पुलिस को 1000 रिस्ट बैंड दिए हैं जो कोविड 19 के लक्षणों को पहचानने में उनकी मदद करेंगे। कोरोना वायरस से लड़ाई में अक्षय कुमार अपने स्तर पर हर तरह से सहयोग कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर उन्होंने पीएम केयर्स फंड को 25 करोड़ रुपये का योगदान दिया था।

वहीं अब उन्होंने मुंबई पुलिस को 1000 रिस्ट बैंड दिये हैं जो कोविड 19 के लक्षणों को पहचानने में उनकी मदद करेंगे। यह बैंड घड़ी की तरह कलाई पर बांध लिया जाता है। इसमें लगे सेंसर्स शरीर का तापमान, धड़कन, ब्लड प्रेशर के साथ कदमों की संख्या और कैलोरीज़ पर नज़र रखते हैं। कोरोना वायरस से संक्रमण की पहचान के लिए सबसे ज़रुरी कदम तापमान ही है।
इससे पहले मुंबई पुलिस को कोरोना वायरस से लड़ाई में मदद करने के लिए अक्षय ने पुलिस फाउंडेशन को 2 करोड़ रुपये का दान भी दिया था। इसके अलावा अक्षय ने बृह्नमुंबई म्युनिसिपल कार्पोरेशन (बीएमसी) को पीपीई, मास्क और रैपिड टे¨स्टग किट ख़रीदने के लिए भी 3 करोड़ रुपये दान दिए थे।