देश का सबसे बड़ा हॉटस्पाट: 14 मरीज मिलने के बाद 7 लाख आबादी वाला इलाका सीज

# ## National

मुंबई का धारावी इलाका आपको याद होगा जहां पहला केस सामने आया था। यहां 15 लाख लोग रहते हैं। धारावी की तरह ही गाजियाबाद का खोड़ा इलाका है। इसमें 7 लाख की आबादी रहती है। बुधवार को पूरे इलाके को सीज कर दिया गया है। यहां कोरोना के 14 पॉजिटिव केस मिलने से सनसनी फैल गई है।

यह इलाका दिल्ली एनसीआर का धारावी कहा जाता है। अब इसको पूरी तरह सीज किया गया है। करीब 50 हजार मकान यहां हैं। अब इस लाके में न कोई अंदर जा सकता है और न बाहर आ सकता है। यहां कोरोना के 14 मरीज पाए गए हैं।

इस इलाके में ज्यादातर मजदूर और पटरी दुकानदार रहते हैं। ऐसे में इन्हें संभालना मुश्किल होगा, क्योंकि इसमें ज्यादातर लोग यहां किराए पर रहते हैं। अधिकारी और कर्मचारी इस इलाके का जायजा ले रहे हैं। ताकि लोगों को जरूरी सामानों की समस्या न हो।

ये गाजियाबाद का हिस्सा है जो कि दिल्ली और नोएडा से सटा है। यहां कोरोना संबंधित रेंडम टेस्ट कराए जा रहे हैं कुल कोरोना मरीजों की संख्या 14 हो चुकी है। अब यह सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बन गया है।
पीओके का पीएम है राजा हैदर। उसने इमरान खान से भारत पर हमले की मांग की है।