(Arya Tv Lucknow):Shivam
थाइलैंड के गोताखोरों ने यहाँ साबित करके दिखया हैं कि जिस कम को महीने लग जाते हैं उसे कुछ ही दिनों में पूरा कुया जा सकता हैं
थाईलैंड के गुफा में फंसे 12 बच्चों में से आठ को सही सलामत निकल लिया गया हैं और कोच को भी निकल लिया गया है और बाक़ी पांच बच्चो को बचाने के लिए गोताखोरों की टीम लगी होई हैं
थाईलैंड मे फसे 12 बोच्चो को बचाने के लिय कई लोग समाने अये है जिनमे से नौसेना के रिटायर समन गुनन जो 38 साल के गोताखोर समाने अये हैं और इस मिशन को सफलता दिलाने के लिए अपना हाथ बड्या हैं.
बच्चों के लिए ऑक्सीजन की टंकी पहुंचाने गए गुनन की वापसी में बेहोश हो गए और इसके बाद उनकी मौत हो गई.
थाईलेंड की वो लम्बी गुफा और घना अँधेरा जो एक इंच की दुरी भी न देख सके और ख़राब मौसम के करण बारिश का होना गुफा में पानी का स्थर बड़ते जाना, ऑक्सीजन की कमी और ऐसी न जाने कितनी मुश्किलों के बीच 12 बच्चें और कोच को पानी से लबालब भरी इस गुफा से बच्चों को सुरक्षित निकालना आसान नहीं था और थाईलैंड की सरकार को पता है कि इस वक़्त पूरी दुनिया की निगाहें उस पर टिकी हुई हैं. वह हो रही हर हरकत के बारे मे दुनिया जानना चाहती हैं.
बड़ी कामयाबी हाथ लगी पर सबको पता नही?
आठ बच्चों को इतनी जल्दी सुरक्षित बाहर निकाले जाने के बाद भी थाईलैंड की सरकार और मीडिया में इसका ‘बहुत ज़्यादा’ शोर नहीं है.
क्या वहां कुछ एसे सबूत मिले है जो थाईलेंड की सरकार दुनिया के सामने लाना नही चाहती
उन आठ बच्चों को बचाने के बाद भी उनके माता-पिता को क्यों नहीं बतया गया
एसे कई सवाल लोगो के मन में उठ रहे हैं
बचाव दल की शुरुआती सफलता और अच्छी ख़बर के बाद थाईलैंड प्रशासन बेहद सतर्क है. बचाए गए आठ बच्चों की पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी गई है.