कोविड- 19 पर जागरुक करने के लिए पुलिस का पैदल मार्च

Lucknow

लखीमपुर खीरी। कस्ता पुलिस अधीक्षक खीरी पूनम व पुलिस उपाधीक्षक मितौली सीतांशु कुमार के कुशल निर्देशन में कोरोना वायरस कोविड-19 जैसी महामारी के बचाव के लिए कस्ता कस्बे में उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह तथा हेड कांस्टेबल विनोद कुमार वर्मा अखिलेश कुमार समेत कई पुलिसकर्मियों ने पैदल मार्च किया। इस दौरान जनता को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए । उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने जनता से बगैर माक्स लगाए घर से बाहर न निकलने की सलाह दी। सभी दुकानों पर माँक्स नहीं तो सामान नहीं के पोस्टर लगाने को भी कहा।

पुलिस ने जनता से सामाजिक डिस्टेंस बनाए रखने की भी सलाह दी। बगैर जरूरत घर से बाहर ना निकलने के निर्देश भी जारी किए गए।