(Arya Tv Lucknow):Praveen
सोमवार को उत्तर प्रदेश की बागपत जिला के जेल में हुयी हत्या के साथ ही प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विपक्ष में काफी खलबली मची है. वही धरना प्रदर्शन से लेकर सोशल मीडिया तक सरकार को घेरने में कोई कसर नही छोड़ी है
घटना उस व्यक्ति के साथ हुयी जिस पर पहले 24 हत्या और लूटपाट के मुकदमे दर्ज है. उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में अंडरवर्ल्ड डॉन प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी का नाम सुनते ही लोगो को पसीने छूट जाते थे।
मुन्ना बजरंगी के खिलाफ कई मुक़दमे और केस दर्ज है पर पिछले साल 2017 में बसपा के पू्र्व विधायक लोकेश दीक्षित से मुन्ना बजरंगी और सुल्तीन ने रंगदारी मांगी थी। साथ ही जान से मारने की भी धमकी दी थी। इसी केस में सोमवार को उसकी कोर्ट में पेशी थी, रविवार सुबह झांसी जेल से लाकर उसे रात 9 बजे बागपत जेल में शिफ्ट किया था। उसे तन्हाई बैरक में कुख्यात सुनील राठी ओर विक्की सुंहेड़ा के साथ रखा गया था। इस हत्या के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने बागपत जिला जेल के जेलर, डिप्टी जेलर सहित चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।
हालांकि, मुन्ना बजरंगी की हत्या पीछे यह मामूली सी वजह पुलिस अधिकारियों को हजम नहीं हो रही है। घटना की जांच कर रहे एक अधिकारी ने बताया, ‘बागपत जेल में मुन्ना से ज्यादा सुनील राठी के लिए परेशानी थी। दूसरे गवाहों ने बताया कि सुनील ने एकांत सेल (आइसोलेशन सेल) के बाहर बने गार्डन में टहलते हुए बिना वजह खुलेआम फायरिंग शुरू कर दी थी।’
क्या है जाँच की वजह
जेल के अन्दर कैसे पहुंचे हथीयार
उधर, स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह सामने आया है कि मुन्ना के शरीर में कोई भी गोली नहीं मिली। सारी गोलियां उसके शरीर को छेदते हुए बाहर निकल गई हैं, इससे यह भी अंदाजा नहीं लगाया जा सका कि कुल कितनी गोलियां लगी हैं। एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर आनंद कुमार ने बताया कि मुन्ना की हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल जेल के गटर से बरामद कर ली गई है। इसके साथ ही 10 इस्तेमाल हो चुके खोखे, 2 मैगजीन और 22 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं।
बजरंगी की पत्नी पहले से लगाई थी पति की सुरक्षा की गुहार
सीमा सिंह ने बाकायदा 29 जून को लखनऊ प्रेस क्लब में कॉन्फ्रेंस करके सीएम से गुहार लगाई थी. सीमा सिंह ने यह दावा किया था कि उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) मुन्ना बजरंगी को मुठभेड़ में ढेर करने की फिराक में है. मुन्ना की पत्नी ने एसटीएफ पर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाई थी.