(www.arya-tv.com) कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए नीति आयोग द्वारा Aarogya Setu ऐप लॉन्च किया गया था। जो कि यूजर्स को यह बताने में मदद करता है कि उनके आस-पास कोई कोरोना संक्रमित तो नहीं है। साथ ही इस ऐप में आपको कोरोना से जुड़े कई अपडेट भी दिए गए हैं। सरकार ने हाल ही सरकारी और प्राइवेट जॉब करने वालों के लिए इस ऐप को डाउनलोड करना अनिवार्य कर दिया है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि Aarogya Setu ऐप से यूजर्स के की प्राइवेसी को खतरा है। वहीं अब Aarogya Setu टीम की ओर स्पष्ट कर दिया गया है कि ऐप में यूजर्स के डाटा को किसी प्रकार को कोई खतरा नहीं है।
Aarogya Setu ऐप के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए स्पष्ट तौर पर बताया गया है कि इस ऐप का इस्तेमाल करने से यूजर्स के प्राइवेट डाटा के हैक होने का कोई खतरा नहीं हैं। यूजर्स का डाटा पूरी तरह से सुरक्षित है और इसके लिए हैकर्स के साथ चर्चा की गई है।