मौनी रॉय ने किया जबरदस्त कथक डांस, वायरल हो रहा मजेदार वीडियो

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)  बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने की कोशिश कर रही हैं। पिछले कुछ सालों में वह कई बड़े सितारों के साथ काम कर चुकी हैं। अब जब देश में लॉकडाउन लागू है तो वह किताबें पढ़कर और डांस करके अपना समय बिता रही हैं। इस बीच मौनी का एक नया वीडियो आया है, जो काफी दिलचस्प है।

वीडियो में मौनी रॉय फिल्म लुटेरा का गाना सवार लूं पर डांस करती नजर आ रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि वह इस रोमांटिक सॉन्ग पर कथक करती दिख रही हैं। उनकी यह अदा फैन्स को काफी पसंद आ रही है। मौनी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को अभी तक 3 लाख 72 हजार बार देखा जा चुका है।

वर्कफ्रंट की बात की जाए तो मौनी रॉय की अगली फिल्म का नाम ब्रह्मास्त्र है। इसमें वह रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और डिंपल कपाड़िया जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ दिखेंगी। कहा जा रहा है कि फिल्म में मौनी रॉय निगेटिव रोल में नजर आएंगी। इससे पहले मौनी ने राजकुमार राव के साथ फिल्म मेड इन चाइना में काम किया था।