रवि कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
अयोध्या। सेवा, समर्पण व त्याग की जिस भावना को लेकर ‘केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति ‘ के संस्थापक श्रीभगवान जायसवाल ने केन्द्रीय समिति की स्थापना की थी। उसका परिणाम उनके मरणोपरांत आज 12 वर्ष बाद भी आज देश के इस विकट और विषम परिस्थिति में कोरोना के इस वैश्विक महामारी के कारण वर्तमान में लागू लॉकडाउन प्रथम व लाॅकडाउन द्वितीय में स्पष्ट नजर आया,जिसमें परिस्थितियों के अनुसार निर्बलों व असहायों में जहाँ भोजन के पैकेट , पानी की बोतलें व मास्क का वितरण केन्द्रीय समिति द्वारा किया गया।
उनका मनोबल बढा़या गया, वहीं दूसरी ओर अब केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति अपने अध्यक्ष मनोज जायसवाल के नेतृत्व में लाॅकडाउन तृतीय में कमजोर वर्ग के लोगों में आगामी 4 मई से ‘ राशन किट ‘ का वितरण करने जा रही है,उक्त किट में राशन के अलावा दैनिक उपयोग की घरेलू वस्तुओं का भी समावेश होगा ।
उक्त जानकारी देते हुए केन्द्रीय समिति के केशव बिगुलर ने बताया कि इस अभियान की तैय्यारी में केन्द्रीय समिति के गगन जायसवाल, सुप्रीत कपूर, पंकज सिंह, संजय श्रीवास्तव,रन्जीत शर्मा,दीपक जायसवाल एवं प्रताप बहादुर जायसवाल आदि युद्धस्तर पर कार्य कर रहे हैं |
