सोनी टीवी ने दिया स्पेशल ट्रिब्यूट, इरफान खान का पुराना एपिसोड फिर से दिखाया जाएगा

Uncategorized

(www.arya-tv.com)बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर इरफान खान के अचानक चले जाने पर इंडस्ट्री में शोक की लहर है। अब सोनी टीवी ने इरफान को श्रद्धांजलि देते हुए ‘द कपिल शर्मा शो’ का एक पुराना एपिसोड फिर प्रसारित करने का फैसला लिया है, जिसमें इरफान अपनी फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। इस एपिसोड की एक छोटी सी झलक भी सामने आई है।

सोनी टीवी के इंस्टाग्राम पेज से इरफान खान के पुराने एपिसोड की एक झलक दिखाई गई है। इसके साथ ही जानकारी देते हुए लिखा गया है, ‘इस तरह की यादें हमारे दिल में एक खास जगह में बसती हैं।

 इरफान खान कपिल शर्मा शो में साल 2016 में फिल्म ‘मदारी’ और साल 2017 में फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ का प्रमोशन करने पहुंचे थे। इस एपिसोड में उनके साथ दीपक डोबरियाल और हिंदी मीडियम फिल्म की टीम भी पहुंची थी। इरफान का हंसता हुआ चेहरा फिर एक बार उनके फैंस की आंखें नम करने के लिए तैयार है।