खत्म हुई रामानंद सागर की ‘उत्तर रामायण’

Environment

(www.arya-tv.com)रामानंद सागर की उत्तर रामायण का आखिरी एपिसोड शनिवार को टेलिकास्ट किया गया। दर्शक इस लास्ट एपिसोड को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आखिरी एपिसोड में दिखाया गया कि लव-कुश के रामकथा सुनाने के बाद सीता माता को राम दरबार में बुलाया गया। जिसके बाद सीता माता अपने दोनों पुत्रों को भगवान राम को सौंप कर धरती में समा जाती हैं। इस सीन को देखकर दर्शक काफी इमोशनल हुए। आखिरी एपिसोड के खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर थैंक्यू रामायण हैश टैग ट्रेंड कर रहा है जिसमें फैन्स रामायण को दिखाने के लिए धन्यवाद कर रहे हैं।

फैन्स ट्वीट कर कह रहे हैं कि इस सीरियल की वजह से उन्होंने कुछ अच्छी यादें जमा कर ली हैं और वे इसे बहुत मिस करेंगे।