लॉन्च से पहले लीक LG Valvet के स्पेसिफिकेशन

Uncategorized

(www.arya-tv.com)LG Velvet के स्पेसिफिकेशन के बारे में लॉन्च इवेंट होने से पहले ही जानकारी मिल गई है। दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी ने उससे पहले एलजी वेलवेट के स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक कर दिए हैं। कंपनी का कहना है कि एलजी वेलवेट हैंडसेट में 6.8 इंच का फुल-एचडी+ ओलेड डिस्प्ले होगा। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर और 5जी सपोर्ट के साथ आएगा। एलजी ने बीते हफ्ते ही बताया था कि एलजी वेलवेट को एक ऑनलाइन इवेंट के माध्यम से 7 मई को लॉन्च किया जाएगा। बताया गया है कि ग्राहक एलजी वेलवेट को ऑरोरा ग्रीन, ऑरोरा ग्रे, ऑरोरा व्हाइट और एल्यूजन सनसेट रंग में खरीद पाएंगे।

एलजी के इस फोन में (LG Velvet) 6.8 इंच का सिनेमा फुलविजन फुल-एचडी+ ओलेड डिस्प्ले है। फोन का फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप नॉच से लैस होगा। किनारों पर बॉर्डर बेहद ही पतले होंगे। एलजी वेलवेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 8जीबी तक की रैम दी गई है। इस फोन में इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी होगी। यह फोन माइक्रोएसडी कार्ड के पोर्ट का विकल्प भी दिया गया है। साथ ही इस फोन में 4300 एमएएच की बैटरी दी गई है। जो 10 वॉट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो LG Velvet तीन रियर कैमरों के साथ आएगा, जो वर्टिकल पोजीशन में होगा। इस फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होगा। फोन में एक एलईडी फ्लैश भी दिया जाएगा। एलजी वेलवेट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मौजूद है।