मुख्यमंत्री से राहत पैकेज की मांग: उ.प्र.प्राईवेट कालेज एसोसिऐशन

# ## Lucknow
  • मुख्यमंत्री से राहत पैकेज की मांग: उ.प्र.प्राईवेट कालेज एसोसिऐशन

(www.arya-tv.com)उ.प्र.प्राईवेट कालेज एसोसिएशन के अध्यक्ष सशक्त सिंह और महासचिव अभिषेक यादव ने कोरोना संक्रमण काल में हुए आर्थिक संकट के समय सरकार से प्रदेश में तकनीकी संस्थानों/स्कूलों/कॉलेजों के शिक्षकों/कर्मचारियों के वेतन भुगतान हेतु मुख्यमंत्री से पत्र के माध्यम से आर्थिक राहत पैकेज की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि आर्थिक संकटों से जूझ रहे तकनीकी संस्थानों /स्कूलों /कॉलेजों जिसमें कि विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम एवं डिग्री (पी.जी./यू.जी.) कोर्सेज संस्थानों के द्वारा चलाये जा रहे है जो कि पूरी तरह से स्ववित्तपोषित वित्त विहीन संस्थान हैं। इन स्ववित्तपोषित वित्त विहीन संस्थान चलाने के लिए कोरोना काल में बहुत बड़ा आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। बच्चों से इस समय फीस लेना उचित नहीं होगा। इसके बावजूद संस्थानों के द्वारा पढ़ायें जा रहे लाखों छात्र /छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए कि उनका पठन-पाठन का कार्य प्रभावित न हो इसके लिए सभी संस्थानों के द्वारा ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली के माध्यम से पठन-पाठन का कार्य कराया जा रहा है।ऐसी विषम परिस्थिति में संघ ने माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाकर आर्थिक पैकेज देने की मांग की है। जिसमें मुख्य रूप से……..

  • एंडोमेंट फण्ड और रिजर्व फण्ड वापस करने की अनुमति

सभी विश्व विद्यालय/बेशिक शिक्षा/उच्च शिक्षा/माध्यमिक शिक्षा के कुलापतियों/प्रमुख सचिवों को यह निर्देश दिये जायें कि सभी संस्थानों का एंडोमेंट फण्ड और रिजर्व फण्ड जो कि संस्थानों द्वारा जमा किया गया है उसे भी वापस करने की अनुमति प्रदान की जायें जिससे कि संस्थानों को सुचारू रूप से चलाने का मार्ग प्रसस्त हो।

  • समाज कल्याण से शुल्क प्रतिपूर्ति

समाज कल्याण के प्रमुख सचिव को भी निर्देशित किया जायें कि प्रदेश में जितने भी छात्र/छात्रओं की शुल्क प्रतिपूर्ति आज तक प्राप्त नहीं हुई है उनकी शुल्क प्रतिपूर्ति यथा शीघ्र प्रदान कराने कि कृपा करें जिससे कि छात्र/छात्राएं अपनी फीस अपने संस्थानों में जमा कर सकें जिससे संस्थान सुगमता पूर्वक चल सकें व बैंकों को भी निर्देशित किया जाये कि जिन छात्र/छात्राओं की शुल्क प्रतिपूर्ति प्राप्त हो गयी है वह सभी संस्थानों से एक शपथ पत्र लेकर बैंक के माध्यम से तकनीकी संस्थानों/स्कूलों/कॉलेजों के खाते में ट्यूशन फीस को स्थानान्तरित कर दिया जाय।

  • रुके हुए परीक्षा परिणामों को घोषित करके ऑनलाइन मेरिट वाइज दाखिला लेने की व्यवस्था

सभी विश्वविद्यालय बेशिक शिक्षा/माध्यमिक शिक्षा/उच्च शिक्षा के माननीय कुलापतियों को एवं सभी सम्बधित प्रमुख सचिवो को निर्देशित किया जायें कि विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रमो में दाखिले का समय है इसलिए रुके हुए परीक्षा परिणामों को घोषित करके ऑनलाइन मेरिट वाइज दाखिला लेने की व्यवस्था को सुनिश्चित कराने की कृपा करें जिससे कि सभी संस्थान लॉक डाउन खुलने के पश्चात सुचारू रूप से चल सकें।

  • विद्यालयों को न्यूनतम दर से लोन उपलब्ध करवाये

बैंको को निर्देशित किया जाये कि जो भी विद्यालय लोन लेना चाहे उन विद्यालयों को न्यूनतम दर से लोन उपलब्ध करवाये व इस प्रकार के लोन पर ब्याज में छः माह की सब्सिडी सरकार प्रदान करें।

  • कम फिक्स्ड चार्जेज से अग्रिम तीन महीने के लिए माफ़

तकनीकी संस्थानों/स्कूलों/कॉलेजों में लगे हुए विधुत कनेक्शन अधिकतर कॉमर्शियल दर से महंगे होते है अतः इन्हें कम से कम फिक्स्ड चार्जेज से अग्रिम तीन महीने के लिए माफ़ कर दिया जाये।

  • अप्रैल माह से वेतन देनें में असमर्थ

महोदय बहुत ही खेद के कारण यह सूचित करना पड़ रहा है कि सभी तकनीकी संस्थानों /स्कूलों/कॉलेजों की फीस एवं प्रवेश भारत के कृषि प्रधानं देश होने के कारण मार्च के महीने के पश्चात् ही आना प्रारंभ होती है किन्तु अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् ने तकनीकी संस्थानों को छात्र/छात्राओं से फीस न लेने का आदेश जारी कर दिया है। अतः यदि विद्यालयों के पास धन की कोई भी व्यवस्था नहीं होती है तो विद्यालय अप्रैल माह से वेतन देनें में असमर्थ हो जायेंगे।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि सभी स्ववित्तपोषित वित्त विहीन संस्थानों के लाखो शिक्षकों/कर्मचारियों की आजीविका को ध्यान में रखते हुए आर्थिक सहायता के राहत पैकेज की घोषणा करने कि कृपा करें। जिससे कि स्ववित्तपोषित वित्त विहीन संस्थानों के लाखो शिक्षकों/कर्मचारियों की आजीविका सुचारू रूप से चल सके एवं लाखो छात्र/छात्राओं की ऑनलाइन पढाई का मार्ग प्रसस्त हो सके जिसके लिए सभी संस्थान आपके सदैव आजीवन आभारी रहेंगें।

  • संगठन में की मुख्यमंत्री की तारीफ

संगठन ने इस कोरोना संक्रमण काल में प्रदेश के मुखिया योगी जी की इस बात की तारीफ की है कि जब से कोरोना ने प्रदेश में अपने पैर पसारे हैं तब से लेकर आज तक माननीय मुख्यमंत्री प्रतिदिन अपनी योग्य टीम के साथ बैठक कर प्रदेश के जनता के हित में काई न कोई फैसला जरूर लेते हैं। हमें भी अपने मुख्यमंत्री से कुछ सीखने चाहिए। श्री योगी जैसा मुख्यमंत्री पाकर प्रदेश की जनता धन्य है। जो इस संघर्ष के समय में अपनी प्रदेश की जनता के लिए सुबह से शाम तक दिन—रात एक किये हुए हैं। ऐसे योगी को प्रदेश के जनता व एसोसिएशन की ओर से दिल से प्रमाण। साथ ही पुनः आप सभी को कोरोना (कोविड-19) जैसी वैश्विक आपदा से सफलतापूर्वक निपटने के लिए संघठन की ओर से शत-शत नमन एवं अभिनन्दन। इस वैश्विक आपदा से निपटने के लिए संघठन हर परिस्तिथि में सरकार के साथ सदैव तत्पर रहेंगे।