(www.arya-tv.com) कोरोनोवायरस लॉकडाउन के दौरान आमिर खान का एक नया रूप सामने आया है। आमिर खान अपने नये लुक एकदम फिट और स्लीम दिख रहे हैं, जिसे देखकर उनके फैंस हैरान हैं। इतना ही नहीं आमिर अपने नए लुक में ग्रे हेयर दिख रहे हैं, जिसमें वह बहुत जच रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी नई फोटो खूब पसंद की जा रही है। आमिर के इस नए लुक को उनकी बेटी ईरा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
इरा खान द्वारा शेयर की गई इस फोटो में इरा, आमिर खान के अवाला किरण राव और ‘मिसेज सीरियल किलर’ एक्ट्रेस जैन खान भी नजर आ रही हैं। फोटो में आमिर को ग्रे सूट और ब्राउन पैंट के साथ सफेद शर्ट पहने देखा गया था। फोटो को शेयर करते हुए इरा ने जैन खान को उनकी बॉलीवुड डेब्यू की शुभकामनाएं दी है। इस फोटो को शेयर करते हुए इरा ने लिखा, “और यह शुरू हो जाता है! मैं तुमसे प्यार करती हूँ जैन खान और मुझे तुम पर गर्व है और तुम्हारे लिए खुश हूँ। ‘मिसेज सीरियल किलर’।