(aryatv.com) हर कोई इरफान खान को याद कर अंतिम श्रद्धांजलि दे रहा है. इसी कड़ी में टीवी के राम अरुण गोविल ने भी इस कलाकार के निधन पर शोक प्रकट किया है.अरुण गोविल ने ट्वीट कर इरफान खान के निधन पर दुख जताया है.
एक्टर इरफान खान का बुधवार सुबह निधन हो गया. एक्टर ने कोकिलाबेन अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनके आकस्मिक निधन से हर कोई सदमे में हैं और पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है. हर कोई इस काबिल कलाकार को याद कर अंतिम श्रद्धांजलि दे रहा है. इसी कड़ी में टीवी के राम अरुण गोविल ने भी इस कलाकार के निधन पर शोक प्रकट किया है.
टीवी के राम ने दी इरफान को श्रद्धांजलि
अरुण गोविल ने ट्वीट कर इरफान खान के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने इरफान की तारीफ भी की है और उनके परिवार को शक्ति देने की बात कही है. वो ट्वीट करते हैं- इरफान के निधन के बारे में पता चला, बहुत दुख की बात है. वो एक काबिल और लाजवाब एक्टर थे. वो एक मजबूत फाइटर भी थे. काफी जल्दी दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके परिवार को ये दुख सहन करने की शक्ति मिले.