(www.arya-tv.com) कोरोना वारयस के खिलाफ इस जंग में सेलेब्स आगे आ रहे हैं। अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, अनुष्का शर्मा, विक्की कौशल समेत कई सेलेब्स पीएम फंड में या और भी कई फंड्स में दान कर चुके हैं। अब इस कड़ी में लता मंगेशकर का भी नाम जुड़ गया है।
लता मंगेशकर ने महाराष्ट्र सीएम फंड में दान देने का ऐलान किया है। ये जानकारी उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए दी है। लता ने अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल पर मराठी में एक ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कोष में 25 लाख रुपए दान कर रही हूं। मेरा सभी से विनम्र अनुरोध है कि हमें कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सरकार की मदद करनी चाहिए।
आपको बता दें कि लता मंगेशकर के अलावा आज सारा अली खान, विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने भी दान दिया है। सारा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके बताया है कि वो पीएम केयर्स और सीएम फंड के लिए दान कर रही हैं। हालांकि सारा ने राशि का खुलासा नहीं किया है। सारा ने लिखा है कि मैं पीएम केयर्स और सीएम रिलीफ़ फंड के लिए योगदान दे रही हूं। मैं सभी से गुज़ारिश कर रही हूं कि अपने स्तर से मदद करें। हरेक मदद मायने रखती है और एकजुटता ही इस महामारी से लड़ने की हमारी एकमात्र उम्मीद है।