- ऋषि कपूर बॉलीवुड एक्टर हमारे बीच नहीं रहे
(www.arya-tv.com)फिल्मी दुनिया में अपने एक्टिंग के दम पर सबके दिल में जगह बनाने वाले 67 वर्षीय अभिनेता हमारे बीच नहीं रहे। श्री कपूर की गितनी उन अच्छे फिल्म अभिनेताओं में होती है जिन्होंने फिल्मों में पॉजिटिव रोल निभा कर सबके दिलों में अपनी जगह बनायी। आज वह हमारे बीच भले न रहे पर उनकी शानदार फिल्में सदैव हमारे बीच रहकर उनकी याद हमें दिलाती रहेंगी।
कल खराब स्वास्थ्य के चलते एक्टर ऋषि कपूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके भाई और जाने माने एक्टर रणधीर कपूर ने इस खबर की पुष्टि की। रणधीर कपूर ने उनके वेंटिलेटर पर होने की रिपोर्ट्स को खारिज करते हुए समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा था कि वह अस्पताल में हैं। वे कैंसर से पीड़ित हैं और सांस लेने में कुछ तकलीफ हो गई है इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऋषि कपूर का साल 2018 में कैंसर का इलाज चला और वे करीब एक साल से ज्यादा वक्त न्यूयॉर्क में रहे, जहां पर उनका इलाज किया गया। उनके साथ उनकी पत्नी और अभिनेत्री नीतू सिंह थी। फरवरी में स्वास्थ्य कारणों के चलते ऋषि कपूर को दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था।