- टाटा ट्रस्ट्स ने कोविड.19 के खिलाफ स्वास्थ्य अभियान की उत्तर प्रदेश में की शुरूआत
- किसी भी संगठन के इस्तेमाल के लिए इस अभियान को सार्वजानिक स्तर पर उपलब्ध कराया गया है
(www.arya-tv.com)टाटा ट्रस्ट्स ने कोविड.19 के फैलाव को रोकने के लिए पुरे क्षेत्र में स्वास्थ्य अभियान की शुरूआत की है। भारत सरकार द्वारा किए जा रहे प्रचार के अनुसार स्वास्थ्य प्रथाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा अपनाया जाए यह इस अभियान का लक्ष्य है। ग्रामीण इलाकों में लोगों को इन स्वास्थ्य प्रथाओं की जानकारी मिलेंए उन्हें भी इसमें शामिल किया जा सकें इस उद्देश्य से 31 मार्च को इस अभियान को शुरू किया गया है। करोना मुक्त जीवन इस अभियान में वीडियो संदेश छोटे एनीमेशन वीडियो और इन्फोग्राफिक्स से लेकर ऑडियो संदेश और एसएमएस पर आधारित संदेश आदि शामिल हैं। किसी भी इच्छुक संगठन को इस अभियान का इस्तेमाल करने मिले इसलिए टाटा ट्रस्ट्स ने हिंदी सहित भोजपुरी जैसी बोली भाषाओं में बनाए गए करीबन 300 वीडियो और ऑडियो संदेशों को सोशल मीडिया के जरिए सार्वजनिक स्तर पर उपलब्ध कराया है।
लोकप्रिय भारतीय लोक गायिका ,पद्म श्री पुरस्कार विजेता 2016 प्रोफ़ेसर मालिनी अवस्थी ने वीडियो संदेशों के जरिए इस अभियान में अपना सहयोग प्रदान किया है। टाटा ट्रस्ट्स ने 7 मास्टर ट्रेनर्स और 118 मिड.लाईन ट्रेनर्स तैनात किए जिन्होंने 1254 ग्राम स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया है ताकि इस संदेश को हर गांव के हर व्यक्ति तक पहुंचाया जा सकें। टाटा ट्रस्ट्स कार्यक्रमों के वर्तमान नेटवर्कए स्वयंसेवकोंए ट्रस्ट्स के सहयोगी संगठनोंए कम्युनिटी रेडियो गावों के जन संबोधन साधनों विभिन्न इंटरनेट और संचार प्रौद्योगिकियों के उपयोग सेए साथ ही सरकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे कि स्मार्ट सिटी वाराणसीए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट और सरकार के विभिन्न अधिकृत व्हाट्सअप समूहों के जरिए इस अभियान संदेश को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।