इरफान के निधन से दुखी हुए आमिर खान

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)  बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का बुधवार को निधन हो गया। अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें मंगलवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वह मौत के साथ जंग में हार गए। उनके निधन के बाद पूरा बॉलीवुड सदमे में हैं। ऐसे में सभी सेलेब्स ने इरफान के प्रति अपना दुख व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। आमिर खान ने भी ट्वीट कर इरफान के काम को याद किया।

आमिर खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट लिखा, साथी इरफान के निधन की खबर सुनकर मैं काफी दुखी हैं। वह एक शानदार टैलेंट थे। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति सांत्वना प्रकट करता हूं। अपने काम के जरिए लोगों के जीवन में आनंद लाने के लिए इरफान तुम्हारा शुक्रिया। आपको हमेशा याद किया जाएगा। प्यार।