कपिल शर्मा से फैन ने पूछा- फेमस न होते तो अभी क्या कर रहे होते,

Fashion/ Entertainment

आर्य टीवी डेस्क। लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड स्टार्स घर पर ही हैं। सोशल मीडिया के जरिए से वे अपने फैन्स से बातचीत कर रहे हैं। इसी तरह कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा भी सोशल मीडिया के जरिए रूबरू हो रहे हैं। कपिल ने सोमवार को ट्विटर पर #AskKapil सेशन चलाया। इसमें उनके फैन्स ने कई सवाल पूछे।

कपिल शर्मा से एक उनके फैन ने पूछा कि यदि वह लोकप्रिय नहीं होते तो आज क्या कर रहे होते? कपिल शर्मा ने इसका बहुत मजाकिया जवाब दिया। कपिल ने कहा, ‘मैं कुछ भी करता तो फेमस ही होता।’ इसके जवाब में एक यूजर ने लिखा कि अहंकार के लिए लोकप्रिय होते।

वहीं, कपिल शर्मा के इस ट्वीट के बाद कई फैन्स ने उनकी जमकर तारीफ की। एक सुभाष नामक यूजर ने लिखा कि अभी और कितना फेमस होना है कपिल जी, एक आइडिया किसी को बताना नहीं। आप देश के पीएम बनने की तैयारी कर लो। जो चाहते हो, वह हो जाएगा। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि हां सही बात है, बदनाम का भी नाम होता है।