( AryaTvWeb Desk: Lucknow): journlist Hema singh
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वादा किया था उस वादे को याद दिलाने के लिए एक शख़्स ने 1,350 किलोमीटर की पैदल यात्रा शुरू की है.
ओडिशा के मुक्तिकंठ बिस्वाल ने राजधानी दिल्ली के लिए 16 अप्रैल को पैदल चलना शुरू किया था लेकिन उन्हें 218 किलोमीटर पहले आगरा में अस्पताल में दाख़िल होना पड़ा था.
बिस्वाल का कहना है कि वह प्रधानमंत्री को ओडिशा में अस्पताल को बेहतर करने के लिए किए गए वादे को याद दिलाना चाहते हैं.
तपती गर्मी में बिस्वाल ने तिरंगा लेकर यात्रा शुरू की थी.
2015 में मोदी ने कहा था कि इस्पात जनरल अस्पताल को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की तरह ‘सुपर स्पेशलिटी फ़ैसिलिटी’ अस्पताल में तब्दील किया जायेगा.
उन्होंने कहा, “मैं नहीं जानता कि प्रधानमंत्री मुझसे मिलेंगे या नहीं. अगर वह मुझसे नहीं मिलेंगे तो मैं भूख हड़ताल करूंगा.”
बिस्वाल को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया. उन्होंने रविवार को ट्वीट करते हुए कहा कि, “प्रधानमंत्री ने राउरकेला में तीन साल पहले मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का वादा किया था. अब मुक्तिकंठ बिस्वाल दिल्ली के लिए 1,300 किलोमीटर चलकर आए हैं क्योंकि प्रधानमंत्री ने अपना वादा पूरा नहीं किया और लोग मर रहे हैं. इसलिए राहुल गाँधी ने कहा की प्रधानमंत्री के वादे को भारत की जनता और कांग्रेस पार्टी पूरा करेगी.”