- लंच के साथ हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सैनीटाइजेशन कार्य जारी—नगर आयुक्त
(www.arya-tv.com)कोरोना की इस विषम परिस्थिति में भी नगर निगम द्वारा लगातार कम्युनिटी किचन के माध्यम से जरूरतमंदों को लंच पैकट उपलब्ध कराने के साथ पूरे शहर के विभिन्न हॉटस्पॉट को सैनीटाइज करने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। नगर निगम के कार्य को गति देने के लिए से स्वयं नगर विकास मंत्री में कार्य 2 लाख की सहायता राशि अन्नदा ग्रेन बैंक में उपलब्ध करायी।
68163 पैकेट भोजन तथा राशन वितरण किया गया
नगर निगम लखनऊ द्वारा सम्पूर्ण शहर में सैनीटाइजेशन के अतिरिक्त लाॅकडाउन अवधि में निराश्रितों को भोजन की समस्या को देखते हुए अधिकारियों/कर्मचारियों के सहयोग से स्थापित 08 कम्युनिटी किचेन तथा विभिन्न गैर सरकारी संगठनों द्वारा कुल 68163 लंच पैकेट सम्पूर्ण शहर में वितरित किए गये है। भोजन के पैकेट एवं राशन किट वितरण में समस्त नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा सहयोग किया गया।
- नगर निगम की महापौर ने कार्यकारिणी सदस्यों के साथ निर्णय लिया, 2 करोड़ 50 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए जाएंगे
महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की गयी जिसमें कार्यकारिणी सदस्यों के साथ नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी भी उपस्थित रहे। कार्यकारिणी समिति के सदस्यों द्वारा प्रदेश को कोरोना महामारी से बचाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अदभुत प्रयास किया जा रहा है जिसके सहयोग रूप में नगर निगम द्वारा
मुख्यमंत्री राहत कोष में प्रति वार्ड, वार्ड विकास निधि से 2 लाख और महापौर निधि से 30 लाख देते हुए कुल 2 करोड़ 50 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए जाएंगे।
- हॉट स्पॉट क्षेत्रों में चलाया गया सेनेटाइजे़शन अभियान एवं घरों में बांटा गया सेनेटाईजर व सोडियम हाइपोक्लोराइट
इं.पंकज भूषण ने बताया कि कोरोना को संक्रमण को रोकने के लिए हॉटस्पॉट क्षेत्रों को विशेष रूप से सैनीटाइज करने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही सारे वार्डों में भी सेनीटाइजेशन व सोडियम हाइपोक्लोराइट के वितरण का कार्य किया जा रहा है।छावनी क्षेत्र में 415 भवनों, सदर छावनी क्षेत्र में 161 भवनों, वजीरगंज क्षेत्र के 300 भवनों, क़ैसरबाग क्षेत्र में 360 भवनों, मोहम्मदिया मस्जिद, सआदतगंज क्षेत्र में 305 भवनो, तालकटोरा 117 भवनों, त्रिवेणी नगर क्षेत्र में 67 भवनों, विजयखण्ड, गोमतीनगर क्षेत्र में 173 भवनों, इन्दिरा नगर में 165 भवनों व दुकानों एवं खुर्रम नगर में अलीना इन्क्लेव के आसपास 81 भवनों व दुकानों, हाता संगी बेग के 155 भवनों, अलहयात मस्जिद, नया पुरवा, फैजुल्लागंज क्षेत्र में 49 भवनों, अमीनाबाद मरकज मस्जिद के आसपास 550 भवनों, नजीराबाद क्षेत्र में 145 भवन व दुकानों, डालीगंज हॉस्पिटल व आसपास 52 भवनों, करेहटा व आसपास के क्षेत्र में 120 भवनों, राजेन्द्र नगर बिरहाना क्षेत्र में 178 भवनों, इस प्रकार कुल 3393 भवनों एवं दुकानों को सेनेटाइजे़शन कर विसंक्रमित किये जाने की कार्यवाही की गयी।
- अन्नदा ग्रेन बैंक में मंत्री सहित कई लोगों का सहयोग
आशुतोष टंडन ‘गोपाल जी’ द्वारा 2 लाख,के.वी.कृष्णा 5लाख,आनंद इंटरप्राइजेज 2लाख 1हजार,रिवर साइड माॅल द्वारा 2लाख,कोनेश्वर महादेव प्रबंध समिति द्वारा 1लाख,चरक हेल्थ केयर एंड रूरल डेवलपमेंट सोसायटी द्वारा 1लाख,शिवांश कास्ट्रक्शन द्वारा 21हजार,माँ वैष्णो इंटरप्राइजेज द्वारा 21हजार, हेमन्त काॅस्ट्रक्शन द्वारा 11 हजार की सहायोग राशि अन्नदा ग्रेन बैंक में प्राप्त हुई है। जिसका प्रयोग कम्युनिटी किचन के कार्य हेतु किया जायेगा। नगर निगम प्रशासन ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।
- जिलाधिकारी लखनऊ के आपदा राहत कोष से 25 लाख मिले
नगर निगम की मांग पर जिलाधिकारी द्वारा 25 लाख की रकम दी गयी है। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री द्वारा जिला प्रशासन को राहत कार्य हेतु 15 करोड़ की राशि मिली है जिसमें से 25 लाख नगर निगम को राहत कार्य हेतु प्रदान की गयी है।
- अन्नदा ग्रेन बैंक में सहयोग की अपील
नगर आयुक्त प्रशासन द्वारा अन्नदा ग्रेन बैंक में में आमजन से सहयोग की अपील की गयी है। जो भी सहायता करना चाहे कम्युनिटी किचेन हेतु एच.डी.एफ.सी. बैंक में अन्नदा नाम से खोले गये खाता संख्या 50100339307500 (आईएफएससी एचडीएफसी 0000078) में सहायता धनराशि प्राप्त की जा रही है।
