नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के दौरान कहा है कि लॉक डाउन से देश को फायदा पहुंचा है। सामूहिक प्रयासों का असर दिख रहा है। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक में निर्णय ले सकते हैं कि 3 मई के बाद भी लॉकडाउन जारी रहेगा या नहीं। प्रधानमंत्री ने कहा मुख्यमंत्रियों से बात होती रहती है। हमारी कोशिशों का असर दिख रहा है सामूहिक प्रयासों का फायदा हुआ है।
