पत्रकार के परिचय पत्र दिखाने पर भी दरोगा ने की अभद्रता

Lucknow

कमिश्नर ने शिकायत के बाद कहा दरोगा पर होगी कार्यवाही

बन्थरा। लॉक डाउन की बंदी में शासन – प्रशासन ने भले ही पास के स्थान पर मीडिया कर्मियों को उनके संस्थान का परिचय पत्र इस्तेमाल करने का आदेश दे रखा हो, लेकिन सरोजनीनगर थाने के कुछ पुलिसकर्मी पत्रकारों के इस परिचय पत्र को मानने के लिए कतई नहीं तैयार हैं। बल्कि परिचय पत्र की जगह पास को ही तवज्जो दे रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला शनिवार को सरोजनीनगर के कानपुर रोड स्थित अमौसी मेट्रो स्टेशन के पास पेश आया। जहां मौजूद दरोगा और सिपाहियों ने एक पत्रकार को पास की जगह परिचय पत्र दिखाने पर उसके साथ जमकर अभद्रता की। गौरतलब है कि लॉक डाउन की बंदी में जगह-जगह तैनात पुलिस फालतू घूमने वाले वाहन सवारों को रोक रही है। लेकिन शनिवार को सरोजनीनगर के कानपुर रोड स्थित अमौसी मेट्रो स्टेशन के पास से न्यूज कवरेज के लिए गुजर रहे राजधानी के एक प्रतिष्ठित हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार को भी बदालीखेड़ा बीट इंचार्ज सुरजीत यादव ने रोक लिया और उससे लॉक डाउन में निकलने का पास मांगने लगे।

जब पत्रकार ने पास के बजाय अपने संस्थान का परिचय पत्र जेब से निकाला, तो वहां मौजूद दरोगा और उसके साथी पुलिसकर्मी भड़क गए और अभद्रता पर उतर आए। बताते हैं कि इस दौरान पत्रकार ने परिचय पत्र दिखाते हुए काफी मिन्नतें की, लेकिन वर्दीधारी उसकी एक भी बात मानने को तैयार नहीं हुए। बल्कि बिना पास के आइंदा यहां से निकलने पर कार्रवाई करने की धमकी दे डाली और काफी देर बाद पत्रकार को वहां से जाने दिया। फिलहाल इस मामले को लेकर पत्रकारों में पुलिस के खिलाफ काफी रोष व्याप्त है।

वहीं इसकी जानकारी जब आल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश सचिव व पत्रकार राहुल तिवारी को हुई तो उन्होंने पत्रकारों के साथ पुलिस के इस रवैए की काफी निंदा करते हुए लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे से बात की जिस पर कमीशनर सुजीत पांडे ने दरोगा के ऊपर तत्काल कार्यवाही का भरोसा दिलाया।