सांसद कौशल किशोर ने DM को पुष्प व फल देकर किया सम्मानित

Lucknow UP

लखनऊ। शनिवार शाम मोहनलालगंज के भाजपा सांसद कौशल किशोर ने जिलाधिकारी लखनऊ के कैंप कार्यालय पर जिलाधिकारी लखनऊ व एडीएम प्रशासन लखनऊ एडीएम सिविल सप्लाई लखनऊ, एडीएम फाइनेंस, एडीएम टीजी, एसडीएम सदर आदि का करोना महामारी से लड़ने एवं आम जनमानस को राहत पहुंचाने के लिए पुष्प, फल एवं सैनिटाइजर आदि प्रदान कर उनका अभिनंदन किया।

सांसद कौशल किशोर ने कहा कि करोना वायरस से लड़ने में लखनऊ का जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, सफाई कर्मी, और मीडिया कर्मी बिजली कर्मी करोना योद्धा की तरह संघर्ष कर रहे हैं इसलिए इन सभी लोगों का हम अभिनंदन करते हैं एवं स्वागत करते हैं। सांसद कौशल किशोर के साथ जिला प्रशासन का स्वागत करते समय भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी, उपाध्यक्ष मनोज प्रजापति, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनुसूचित जाति मोर्चा के के रघुवंशी, प्रवीण अवस्थी, दिनेश प्रजापति, दिनेश यादव पूर्व पार्षद, जयप्रकाश रावत, ज्ञानचंद ज्ञानी, दिनेश सिंह, सोनू गौड़, सिद्धार्थ पांडे उर्फ डंपी, प्रशांत, प्रवीण तिवारी, ऋषि अवस्थी, आदि ने भी स्वागत किया।

स्वागत कार्यक्रम में जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों स्टाफ के लोगों कर्मचारियों का अभिनंदन किया गया। सांसद कौशल किशोर ने सबका अभिनंदन करके अंत में पूरे जिला प्रशासन का तालियां बजाकर स्वागत किया और उत्साह बढ़ाया।

गया ज्ञात हो सांसद कौशल किशोर ने अब तक लखनऊ जनपद के 18 थानों के पुलिसकर्मियों का स्वागत कर चुके हैं। सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र के शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों के बीकेटी विधानसभा क्षेत्र के चिनहट के शहरी वार्डों के सभी सफाई कर्मियों का भी अभिनंदन कर चुके हैं। इसके अलावा 100 शैया राम सागर मिश्रा हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ का भी अभिनंदन कर चुके हैं। डॉक्टरों को पीपीटी किट, सैनिटाइजर फल वितरण करके उनका अभिनंदन किया है‌ इसके अलावा शहरी क्षेत्र में कर्मचारियों का सफाई कर्मचारियों का और ग्रामीण क्षेत्र के बिजली पावर हाउस पर जो संविदा कर्मी है उनका भी अभिनंदन कर चुके हैं।

शनिवार को गोसाईगंज ब्लॉक और सरोजिनी नगर ब्लॉक के सफाई कर्मियों का भी स्वागत अभिनंदन किया है। सांसद कौशल किशोर के नेतृत्व में तमाम उनकी टीम के लोग टीम कौशल, कौशल किशोर यूथ ब्रिगेड व पार्टी के लोग मेहनत करके जगह जगह पर जहां कहीं पर भी जरूरतमंद लोग हैं उनको राशन उपलब्ध कराने का काम भी कर रहे हैं।

सांसद कौशल किशोर ने आज जिला प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि बड़े पैमाने पर राशन कार्डों का निर्माण हो रहा है और जो भी जरूरतमंद है जिनके राशन कार्ड नहीं बने हैं उन्हें तहसील से नगर निगम से उनको राशन उपलब्ध कराया जाएगा और किया जा रहा है। सांसद कौशल किशोर ने जनता से अपील की है कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने मुख्यमंत्री योगी जी ने तय कर लिया है कि किसी को भी भूखा नहीं रहने देंगे। लाक डाउन का पूरी तरह पालन किया जाए और सोशल डिस्टेंस यानी लोगों से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाकर रखी जाए ताकि करोना वायरस से पूरी तरह लड़ा जा सके और हिंदुस्तान में एक भी व्यक्ति की करोना वायरस से मौत न हो उसे बचाया जा सके।

इस सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लाकडाउन को पूरी तरह अपनाने का काम ही किया जाए।